अग्निवीर की परीक्षा देने आया युवक बन गया चोर ,लगाई गंगा में छलांग 

प्रदेश में इन दिनों अग्निवीर की परीक्षा चल रही है जिसमे कई युवा बढ़ चढ़ के हिस्सा ले रहे है
इसी बीच कोटद्वार में चल रही अग्निवीर की परीक्षा देने एक 22 वर्षीय युवक आया जिसे चोरी के कारण हिरासत में लिया गया था
मामला बीते सोमवार का है जब  तपोवन चौकी पुलिस को क्षेत्र के एक होटल में काम मांगने आए एक संदिग्ध युवक की सूचना मिली
कुछ सिक्के, रुपये और अन्य सामान से भरा हुआ युवक के पास एक प्लास्टिक का कट्टा था
जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची तपोवन पुलिस को युवक ने बताया कि वह सिक्के और रुपये स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम के दानपात्र से चोरी कर लाया है
तपोवन चौकी पुलिस ने मामला लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के होने के कारण स्थानीय पुलिस को सूचित किया
युवक ने पुलिस को बताया कि  वह कोटद्वार में अग्निवीर परीक्षा देने आया था
युवक उत्तरकाशी के धौंतरी पोस्ट ऑफिस चुनेर गांव का निवासी है
 पुलिस ने युवक को एलआईयू भवन के पास स्थित नए भवन में एक सिपाही की हिरासत में छोड़ दिया
 रात को युवक लघु शंका का बहाना बनाकर बाहर निकला और लक्ष्मणझूला की ओर दौड़ लगा दी
पुलिस जब तक युवक को पकड़ पाती तब तक उसने लक्ष्मणझूला पुल से गंगा में छलांग लगा दी
डर के कारण पहले पुलिस इस घटना को मानने से इनकार कर रही थी किन्तु बाद में उन्होंने इसे स्वीकार किया और अब मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने एएसपी पौड़ी शेखर सुयाल को मामले की जांच सौंप दी

About Post Author