स्पाइडरमैन बोलकर स्कूल की बिल्डिंग से कूदा छात्र, CCTV में कैद हुई घटना

KNEWS DESK: कानपूर के किदवई नगर स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप स्कूल में तीसरी क्लास का 8 वर्षीय विराट नामक छात्र खुद को स्पाइडरमैन बोलकर 16 फीट की ऊंचाई से नीचे कूद गया|  19 जुलाई को हुई ये घटना CCTV के जरिए सामने आई है| दरअसल, विराट और उसके दोस्तों में स्पाइडरमैन की तरह कूदने को लेकर शर्त लगाई जा रही थी इसी दौरान विराट ने कहा मैं हूं स्पाइडरमैन और फिर स्कूल के पहली मंजिल से कूद गया…

विराट बाबूपुरवा कॉलोनी निवासी आनंद बाजपेई का बेटा है| आनंद बाजपेई का खुद का एक मेडिकल स्टोर है| आनंद का कहना है कि 19 जुलाई को उनका बेटा स्कूल गया था| स्कूल प्रबंधन ने बताया कि  दोपहर 1:30 बजे के करीब बच्चों में स्पाइडरमैन को लेकर बातचीत हो रही थी| इसी दौरान विराट ने छलांग लगा दी|  इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्र की मां दीप्ति को फोन करके बताया कि आपका बेटा पहली मंजिल से कूद गया है| उसे हॉस्पिटल लेकर जा रहे हैं| सूचना मिलते ही परिवार में हडकंप मचने लगा|

आनंद ने बताया कि स्कूल प्रबंधन का दावा है कि छुट्टी से थोड़ी देर पहले विराट ने पानी की बोतल भरने की अनुमति ली| वह क्लास के बाहर ठंडा पानी भरने गया| तभी उसके तीन दोस्त भी वहां पहुंचे। तीनों दोस्तों में स्पाइडरमैन की तरह कौन कूद सकता है? इस बात को लेकर शर्त लगाई गई| इसी कारण बेटा चार फीट की रेलिंग फांदकर 16 फीट नीचे कूद गया|

CCTV में साफ देखा जा सकता है कि विराट अकेले रेलिंग की तरफ आया और रेलिंग पर चढ़कर कूद गया| विराट की मां ने कहा कि यह दुर्घटना बेटे की नादानी में हुई है| इसलिए कोई शिकायत नहीं करनी है| किदवई नगर थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि पूरे मामले में छात्र के परिजनों द्वारा स्कूल प्रबंधन पर कोई भी आरोप नहीं लगाया गया है| छात्र की मां ने कहा है कि बेटे की गलती से ऐसा हुआ है| इसमें स्कूल प्रबंधन की कोई लापरवाही नहीं है| इसलिए उन्होंने थाने या कहीं भी कोई शिकायत नहीं की है| जिस कारण पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की|

About Post Author