मणिपुर हिंसा: यौन उत्पीड़न की घटना पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी पर कसा तंज

KNEWS DESK… मणिपुर  में 3 मई से चल रही  हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच मणिपुर हिंसा का एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। तो वहीं पर दूसरी तरफ विपक्ष भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर हमलावार दिख रहा है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा है।

यह भी पढ़ें… मणिपुर हिंसा: यौन उत्पीड़न हिंसा में 4 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, गुस्साए लोगों ने मुख्य आरोपी का फूंका घर

दरअसल आपको बता दें कि मणिपुर में चल रही हिंसा को लेकर सरकार के द्वारा कई बार कोशिश की गई की हिंसा को खत्म कराया जा सके लेकिन सरकार भी नाकाम रही लगातार मणिपुर में कहीं न कहीं हिंसक घटनाएं 3 मई से हो रही हैं जिसको देखते हुए मणिपुर में सेना को तैनात किया गया है लेकिन इसके बाद भी मणिपुर में हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच 19 जुलाई को हिंसा का एक ऐसा वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो गया कि पूरे देश में ही तनाव पूर्ण माहौल पैदा हो गया है। वायरल वीडियो 4 मई का बतया जा रहा है जिसमें महिलाओं के साथ भीड़ के द्वारा दरिंदगी की सारी हदें पार की जा रही हैं। इस वीडियो को लेकर जहां एक तरफ केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कर रही है तो वहीं पर दूसरी तरफ विपक्ष केंद्र सरकार को इस घटना पर घेरने का काम कर रही है। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन मणिपुर हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हुआ, जिसके चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। अब संसद सत्र के दूसरे दिन भी मणिपुर की घटना पर आज यानी 21 जुलाई को भी सुबह हंगामे के चलते 12 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित किया करना पड़ा है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी को बयान जारी करना चाहिए।

पीएम मोदी ने संसदीय परिपाटी के खिलाफ भी काम किया-मल्लिकार्जुन खरगे

जानकारी के लिए बता दें कि  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार यानी 20 जुलाई को आरोप लगाया कि संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर के संदर्भ में सदन के बाहर बयान देकर संसद के विशेषाधिकार और संसदीय परिपाटी का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा था कि वो प्रधानमंत्री से संसद के भीतर बयान देने की मांग करने के लिए नोटिस देना चाहते हैं. खरगे ने कहा, ‘‘जब संसद का सत्र चल रहा है तो ऐसे समय बाहर बयान देकर उन्होंने संसद के विशेषाधिकार का उल्लंघन किया और संसदीय परिपाटी के खिलाफ भी काम किया.’’

यह भी पढ़ें… मणिपुर हिंसा: यौन शोषण हिंसा घटना पर राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने कही बड़ी बात-वीडियो को पूरा तक नहीं देख पाई ये बहुत दुखद है

About Post Author