मेरठ में एक बार फिर दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से बाइक सहित सवा लाख लूटे, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

मेरठ। थाना सरधना क्षेत्र में महादेव-झिटकारी सम्पर्क मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से एक लाख 25 हजार रुपये की नकदी,  मोबाइल फोन व मोटर साईकिल लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। पीड़ित ने राहगीर की मदद से पुलिस को लूट की वारदात की जानकारी दी। दिनदहाड़े हु  ई लूट की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तुरंत ही सीओ सरधना बृजेश सिंह कई थानों की पुलिस के साथ घटना स्थल पहुंचे इस के बाद एसपी दिहात अनिरुद्ध कुमार भी घटना स्थल पहुंचे और फ़ोर्स के साथ क्षेत्र के जंगल में कॉम्बिंग की। सूत्रों के अनुसार एक लुटेरे को पुलिस ने पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। सहारनपुर जिले के ग्राम शेखपुरा का रहने वाला प्रदीप कुमार पुत्र राजकुमार फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट है। मंगवार दोपहर एक बजे वह छबड़िया,कालंद,व महादेव गावों से रकम एकत्र कर मोटर साईकिल से झिटकरी गांव जा रहा था । वह जब महादेव-झिटकरी संपर्क मार्ग पर राजवाहे की पटरी पर पहुंचा तभी पीछे से एक बाइक पर सवार होकर चार बदमाशों ने तमंचे दिखाकर आतंकित कर उसे रोक लिया और उससे रुपयों का बैग, मोबाइल व उसकी मोटर साईकिल लूट ली। प्रदीप कुमार के मुताबिक़ बैग में लगभग एक लाख 25 हजार रूपये थे। प्रदीप कुमार ने राहगीर की मदद से अपनी कंपनी में फोन कर घटना की जानकारी दी साथ ही पुलिस को भी घटना से अवगत कराया। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ सरधना बृजेश कुमार कई थानों की पुलिस के साथ वहां पहुंचे और इलाके में बदमाशों की तलाश की लूट की सूचना मिलते ही एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार थी वहां पहुंचे और पीड़ित प्रदीप कुमार से बात की साथ ही क्षेत्र में कॉम्बिंग अभियान चलाया। पुलिस ने काफी देर तक खेतों में बदमाशों को तलाश किया। सूत्रों की माने तो इस दौरान एक लुटेरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया पुलिस उससे पूछताछ कर रही है । घटनास्थल से कुछ दूरी पर प्रदीप का हेलमेट भी पड़ा हुआ मिला है। प्रदीप ने थाना सरधना में तहरीर देकर लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार ने लुटेरों को पकड़कर शीघ्र घटना का खुलासा करने का आश्वासन पीड़ित को दिया है।

About Post Author