विदेश न भाग जाए याकूब का परिवार, जमा हो रहे पासपोर्ट

मेरठ। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का परिवार विदेश न भाग जाए, इसे देखते हुए उनके पासपोर्ट एलआईयू में जमा कराएं जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि याकूब के बेटे इमरान और फिरोज को सशर्त जमानत मिली हैं। पुलिस की विवेचना में दोनों सहयोग करेंगे। सोमवार को इमरान का बेटा फोजान अपना पासपोर्ट जमा करने से पहले एसपी सिटी और फिर पुलिस कार्यालय स्थित एलआईयू ऑफिस पहुंचा। 31 मार्च 2022 को याकूब कुरैशी की फैक्टरी में अवैध तरीके से मीट पैकिंग का पुलिस ने भंडाफोड़ कर 10 कर्मचारियों को मौके से गिरफ्तार किया था। उन्हें जेल भेजा गया था। याकूब, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटा इमरान, फिरोज सहित 17 लोग नामजद किए गए थे। तीनों पिता-पुत्र जेल में बंद हैं। इमरान और फिरोज को दोनों मुकदमों में जमानत मिल गई, लेकिन अभी जेल से रिहा नहीं हुए हैं। याकूब का कार्टूनिस्ट प्रकरण में भी रिमांड बन चुका है। चार दिन पहले याकूब की जमानत अर्जी को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। पुलिस के मुताबिक याकूब फिलहाल अवैध तरीके से मीट पैकिंग, गैंगस्टर और कार्टूनिस्ट प्रकरण में आरोपी है और तीनों मुकदमे में सोनभद्र जेल में निरुद्ध है। सीओ कोतवाली अमित कुमार राय ने बताया कि याकूब के दोनों बेटों को सशर्त जमानत मिली है। वह विदेश न भाग जाएं, इसलिए उनके पासपोर्ट जमा कराए जा रहे हैं। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना कि याकूब के परिवार के पासपोर्ट जमा कराए जाएंगे।

About Post Author