कौशाम्बी: सेना के जवान का ससुराल में फंदे से लटकता मिला शव, पिता ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, तीन दिन से कार्रवाई की मांग को लेकर नहीं किया अंतिम संस्कार

रिपोर्ट- अनिरुद्ध पांडेय 

KNEWS DESK-  यूपी के कौशाम्बी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे के वार्ड नं 11 नेता नगर के रहने वाले हरिलाल पुत्र चंद्रपाल ने शुक्रवार को सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका बेटा घनश्याम आर्मी में नायब सूबेदार के पद पर तैनात था| उसकी शादी 13 वर्ष पहले फतेहपुर जनपद के खखरेरू थाना क्षेत्र के किशनपुर के चिरई गांव में हुई थी| आर्मी जवान के पिता हरिलाल का आरोप है कि शादी के बाद उसकी बहू अक्सर मायके में रहती थी, जिसके चलते घनश्याम छुट्टी पर घर आता था तो ससुराल चला जाता था।

हरिलाल का यह भी आरोप है, बेटे के ससुरालीजन उसके बेटे को ब्लैकमेल कर उसका वेतन ले लेते थे और बेटे को प्रताड़ित करते थे| खुलासा होने के डर से बहू के घरवालों ने बेटे को मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया| आर्मी जवान के पिता ने शव को घर में रखकर प्रदर्शन करते हुए न्याय न मिलने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करने का प्रण लिया है| वहीं मृतक जवान के परिजन ट्रैक्टर से शव लेकर खागा पहुंचे, जहां सीओ खागा से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की|

मामले में क्षेत्राधिकारी खागा बृज मोहन रॉय का कहना है कि मृतक के परिजनों की तहरीर ले ली गई है| जांच पड़ताल के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी| फिलहाल परिजनों का आरोप है, जब तक दी गयी प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जायेगा|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.