कुदरत का कहर, आसमान से बरसी आफत

रिपोर्ट – अमित द्विवेदी

फतेहपुर,  फतेहपुर के अमौली विकास खंड के दर्जनों का गांवों में कुदरत का ऐसा कहर ऐसा बरपा जिसने किसानों की कमर तोड़कर रख दी, तेज बारिश के साथ हुई भीषण ओलावृष्टि के बाद चारों तरफ तबाही का ऐसा मंजर सामने आया जिसने किसानों की नीद उड़ा दी है, पकी फसलों पर हुई ओलावृष्टि की वजह से पूरी फसल खेत पर गिर गयी, जिससे फसल का बीज जमीन पर बिथरागए, गेहूं समेत तिलहन व अन्य फसलें बर्बाद हो गई, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते हजारों किसानों को नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों ने सरकार और प्रशासन से सर्वे कराकर मुआवजे की मांग की है।

 

जिले के बिंदकी तहसील इलाके में दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली इसके बाद आसमान में तेज बादल छा गए, तूफान के साथ तेज बारिश और भारी ओलावृष्टि हुई जिसने किसानों की फसलों को बुरी तरह बर्बाद कर दिया, कुदरत के कहर से सबसे अधिक गेहूं की फसल प्रभावित हुई है, जिससे हजारों किसानों का नुकसान बताया जा रहा है। जहानाबाद और अमौली इलाके में हुई ओलावृष्टि ने किसानों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया, स्थानीय किसानों का मानना है कि कुदरत के कहर से फसलो को बहुत नुकसान पहुंचा है, वहीं किसानों की माने तो कमर तोड़ महंगाई के चलते पहले ही मुश्किले थी, ऐसे में फसल की बर्बादी ने उन्हें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है।

About Post Author