चलिए जानते हैं पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में से कौन मारेगा आज की बाज़ी

sports desk, आईपीएल 2023 के दूसरे मैच में आज पंजाब किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मोहाली के साथ आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेल जाएगा| शिखर धवन की कप्तानी में अपने घर पर पंजाब की टीम केकेआर को हराने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगा| हालांकि पिछले साल जब दोनों टीमों सामने थी तब बाज़ी केकेआर में मारी थी| इस बार पंजाब की कप्तानी धवन करने वाले हैं तो वहीं दूसरी तरफ चोटिल अय्यर की जगह नितीश राणा केकेआर की कप्तानी करते दिखेंगे|

अब तक आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 30 मैच हुए हैं जिसमें केकेआर को 20 तो वहीं पंजाब को 10 मैचों में जीत मिली है|

शिखर धवन और अर्शदीप सिंह पर होगी नज़र
शिखर धवन के परफॉर्मेंस पर सबकी नजर रहेगी| पिछले आईपीएल में धवन शानदार फॉर्म में रहे थे| कप्तान के रूप में भी धवन को अपनी रणनीतियों के साथ खेलना होगा इसके अलावा गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं|

सुनील नारायण, आंद्रे रसेल पर होगी नज़र 
केकेआर को इस सीजन अपना कमाल दिखाना है तो रसेल को धमाका करना होगा| रसेल यदि इस सीजन फॉर्म में रहे तो फिर केकेआर को रोक पाना विरोधी टीमों के लिए मुश्किल हो सकता है| वहीं, नरेन की फिरकी का जादू चला तो फिर केकेआर के लिए आगे की राह आसान हो जाएगी|

अगर दोनों टीमों की तुलना करें तो पंजाब किंग्स की टीम इस बार ज्यादा मजबूत नजर आ रही है| केकेआर की टीम के पास गेंदबाजों की कमी साफ झलक रही है| केकेआर के पास नरेन के अलावा  कोई ऐसा बड़ा गेंदबाज नहीं हैं जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाका किया हो| वहीं, पंजाब के पास सैम कुरेन, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, राहुल चाहर जैसे गेंदबाज हैं जो केकेआर के बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं| ऐसे में उम्मीद है कि “पंजाब की टीम इस मैच को जीत सकती है|”

About Post Author