कानपुर नगर आयुक्त नहीं आए, विधायक बोले मुर्गा बनाऊंगा

कानपुर,  कानपुर शहर इन दिनों राजनीतिक गलियारों और जनता के बीच खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. कभी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और सत्यदेव पचौरी के बीच सियासी जंग के कारण,  कभी नगर आयुक्त और विधायक के बीच तू बड़ा कि मैं बड़ा को लेकर खींचतान के कारण… जूही क्षेत्र से विधायक महेश त्रिवेदी ने निर्माणाधीन अंडरपास को लेकर नाराज चल रहे हैं. इस अंडरपास के निर्माण को लेकर बात करने के लिए महेश त्रिवेदी ने नगर आयुक्त को कई बार बुलाया लेकिन नगर आयुक्त साहब नहीं आए ….एक बार फिर विधायक जी ने नगर आयुक्त को चीफ इंजीनियर समेत अपने मातहतों के साथ कार्यालय बुलाया लेकिन नगर आयुक्त साहब फिर नहीं आए…….. विधायक जी का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और इस बैठक में पहुंचे. नगर निगम के कर्मचारियों से विधायक की बातचीत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विधायक कह रहे हैं…अपने मातहतों को भेजकर खुद अपना फोन स्विच ऑफ कर ,मस्ती से ऐश कर रहे हैं.

 

उन्होंने नगर निगम के तमाम कर्मचारियों से दो टूक कहा कि सबको मुर्गा बनाऊंगा….. उठक बैठक लगवाउंगा……. इतना बेइज़्ज़त करेंगे कि जीवन में इतना बेइज़्ज़त नहीं हुए होंगे…..और इस नगर आयुक्त की शिकायत खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर करूंगा… यह कमीशन खोर है…. काम नहीं करता….. बेईमान है…. भ्रष्टाचारी है…. इसमें जनता को सताया है…. इसका परिणाम इसे मिलेगा…अब इतना गुस्सा विधायक जी को किस बात का है यह कह पाना मुश्किल है लेकिन अंदर खाने जरूर कोई ऐसी बात है कि नगर आयुक्त विधायक का सामना नहीं करना चाहते हैं या तो विधायक की महत्वाकांक्षा बहुत अधिक है….या फिर नगर आयुक्त वास्तव में किसी अन्य कारण से विधायक का सामना नहीं करना चाहते हैं.

कानपुर के जूही अंडरपास के लिए BJP विधायक महेश त्रिवेदी ने नगर आयुक्त को मीटिंग के लिए बुलाया था.

About Post Author