दिल्ली-नोएडा में तेजी से फैल रहा आई फ्लू , जानिए कैसे करें बचाव?

KNEWS DESK… दिल्ली और नोएडा में लोगों की आखें लाल होने लगी है। यहां तेजी से आई फ्लू  फैल रहा है। यह फ्लू आखों का संक्रमण है। जिसकी चपेट ना केवल बच्चे बल्कि बड़े भी आ रहे हैं। एम्स के आई इमरजेंसी से लेकर अलग-अलग अस्पतालों में आई फ्लू के मामले तेजी से बढ़ गए हैं।

आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में भी कई बच्चों की आंख फड़कने के कारण छुट्टी करनी पड़ी है। आखों के इस संक्रमण को कंजंक्टिवाइटिस के नाम से भी जाना जाता है। दिल्ली में इस बार हद से ज्यादा बारिश हुई है। बाढ़ भी आई है।  इससे स्वच्छता की कमी हो जाती है। डॉक्टरों का कहना है कि कई लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में यह संक्रमण फैलने लगता है। डॉक्टर आई फ्लू के प्रति सचेत रहने के साथ-साथ इससे बचने के लिए सावधानियां बरतने की सलाह देते हैं।

ऐसे करे बचाव

  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बिल्कुल ना जाए
  • बार बार अपनी आंखों को न छुए
  • लगातर साबुन से हाथों को धोते रहे
  • संक्रमित मरीज के तौलिये या बिस्तर और कपड़ों का प्रयोग बिल्कुल ना करें

आई फ्लू देखने से नहीं  छूने से फैलता है-डॉक्टर का कहना

डॉक्टर बताते हैं कि यह एक वायरल संक्रमण है।  इसलिए लोगों में तेजी से फैल रहा है।  यह गलत धारणा है कि जिस व्यक्ति की आंखें उठी हुई है। अगर आप उसे देखेंगे तो दूसरा व्यक्ति भी संक्रमित हो जाएगा। ऐसा कुछ नहीं है। डॉक्टरों का कहना है कि आई फ्लू देखने से नहीं बल्कि छूने से फैलता है।  वायरस हाथ पर चिपक जाता है और जब आप आंखों को छूते हैं तो आई फ्लू फैल जाता है। डॉक्टर का कहना है कि इस बार देखा जा रहा है कि फ्लू ज्यादा तर बच्चों में ज्यादा फैल रहा है। क्योंकि बच्चे  स्कूल में एक साथ रहते है और एक साथ खेलते हैं।

आई फ्लू हो जाए तो करें ये

  • अपनी आंखों को ठंडे पानी से बार-बार धोते रहे
  • चश्मा पहनें ताकि आप अपनी आंखों को न छूएं
  • आई फ्लू देखने से नहीं फैलता छूने से फैल सकता है
  •  साफ-सफाई का ध्यान रखें
  • रूमाल जैसी निजी वस्तुओं को अलग रखें

यह भी पढ़ें… उत्तर प्रदेश : पति को चारपाई में बांधकर पत्नी ने किए 5 टुकड़े, पुलिस ने किया गिरफ्तार

About Post Author