दिल्ली: बीएसपी सांसद रितेश पांडे बीजेपी में शामिल हुए

 नई दिल्ली-    अंबेडकर नगर से बीएसपी के लोकसभा सांसद रितेश पांडे ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के यूपी प्रभारी बैजयंत पांडा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने उनका स्वागत किया। रितेश पांडे ने कहा कि बीजेपी का सदस्य बनने की अनुमति देने के लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। मुझे बहुत सम्मान और प्यार दिया गया और पार्टी में शामिल किया गया।”

रितेश पांडे ने बीएसपी अध्यक्ष मायावती को अपना इस्तीफा सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए शेयर किया।

पूर्व बीएसपी सांसद रितेश पांडे ने कहा कि “मैं आप सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने मुझे आज भारतीय जनता पार्टी की प्रथामिकी सदस्यता ग्रहण करवाई है। और मुझे भारतीय जनता पार्टी परिवार में आप लोगों में बड़ी प्रेम और सम्मान के साथ जोड़ा है। मैं इसके लिए आप सभी लोगों का अभारी हूं। खासतौर से मैं देश के यशास्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री मोदी जी के विजन को देखते हुए जो विकसित भारत की एक कल्पना है उसमें अपना सहयोग देने के लिए इस बड़े मिशन के साथ भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर के और उनके नेतृत्व में काम करने के लिए आगे आया हूं।”

ये भी पढ़ें-  बीजेपी की लोकसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे मध्य प्रदेश

About Post Author