बीजेपी की लोकसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे मध्य प्रदेश

KNEWS DESK-  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए रविवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे। शाह ग्वालियर, खजुराहो और भोपाल का दौरा करेंगे और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और एक सार्वजनिक बैठक को भी संबोधित करेंगे।

लोकसभा के 2293 बूथों की समितियों को करेंगे संबोधित

गृह मंत्री खजुराहो पहुंचेंगे और लोकसभा के 2293 बूथों की समितियों को संबोधित करेंगे। शाह शाम 5 बजे भोपाल पहुंचेंगे और कुशाभाऊ ठाकरे सम्मेलन केंद्र में प्रबुद्धजनों (प्रख्यात व्यक्तियों और बुद्धिजीवियों) की बैठक को संबोधित करेंगे। शाह कन्वेंशन सेंटर में कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।

ये भी पढ़ें-    पीलीभीत के थाना बिलसंडा ब्लॉक में किसान नेताओं ने हाथों में झंडे लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

About Post Author