‘उनका कुत्ता भी भूखा न रहे…भारत भेज दे गेहूं’क्यों कहा RSS के नेता ने

केन्यूज डेस्क:पाकिस्तान इन दिनों अपने सबसे बुरे समय से गुजर रहा है,पाक की आर्थिक हालात ठीक नहीं है, और उसकी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है,जहां देश में एक तरफ महंगाई 30 प्रतिशत के पास पहुंच गई है, और आटा 250 रुपये बिक रहा है,वहीं डीजल-पेट्रोल के दाम तो सोने से मंहगे बिक रहा है,ऐसे में यह प्रश्नन उठ रहा है कि इस हालात से गुजर रहे पड़ोसी देश की मदद के लिए हाथ आगे करेगा,

वहीं पाकिस्तान के ऐसे हालात को देखते हुए  के नेता व सह सरकार्यवाह डॉ.कृष्ण गोपाल ने भारत सरकार को सलाह देते हुए कहा कि पाकिस्तान अगर सहायता के लिए हाथ फैलाए तो भारत को मदद करनी चाहिए,सरकार को यह भी देखना चाहिए कि उनका कुत्ता भी भूखे न मरे,वहीं उन्होनें कहा कि भारत सरकार को 10 से 20 लाख टन गेहूं पड़ोसी देश में भेज देना चाहिए और अपने धर्म का पालन करना चाहिए,

लोग खाने के लिए लड़ रहे है,

कृष्ण गोपाल ने कहा कि पाकिस्तान के लोग आटे व खाने पीने की चीजों के लिए आपस में झगड़ते हुए दिखाई दे रहे है,जिस पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होनें कहा कि हम से ही निकल कर अलग हुए है, पड़ोसी देश होने के नाते हमें यह देखना चाहिए कि पाकिस्तान का कुत्ता भी भूखा न रहे,

पाकिस्तान पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा

पाकिस्तान की बिगडे़ हालात को देखकर पहले ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि कोई भी देश कभी भी उस मुश्किल हालात से बाहर नहीं निकल पाएगा जिसका मूल कार्य आतंकवाद हो,आर्थिक तंगी से जूझ रहे श्रीलंका की सहायता करते हुए कहा कि भारत और श्रीलंका के संबध बिल्कुल अलग है पाकिस्तान की अपेक्षा,

About Post Author