घर के बाहर सो रहे पति-पत्नी की अज्ञात बदमाशों ने हत्या

रिपोर्ट: अनिल कुमार मीणा

बुलंदशहर: कोतवाली शिकारपुर नगर के मौहल्ला लाल दरवाजा फारुकी नगर में बीती रात्रि में घर के बाहर शो रहे शब्बीर पुत्र हफीज उम्र 45 व रिहाना पत्नी शब्बीर उम्र 43 पर रात में अज्ञात बादमाशो द्वारा हमला कर दिया, जिसमें रिहाना की मौके पर मौत हो गई और पति शब्बीर को गम्भीर हालत में हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया घटना की जानकारी मिलते ही जनपद बुलंदशहर के एसएसपी एसपी देहात एसडीएम सीओ और शिकारपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घटना के साक्ष्प जुटाने में लगीं,

 

घर के बाहर सो रहे थे पति-पत्नी

मौहल्ला लाल दरवाजा फारुकी नगर में बीती रात्रि में घर के बाहर शो रहे शब्बीर पुत्र हफीज उम्र 45 व रिहाना पत्नी शब्बीर उम्र 43 पर रात में अज्ञात बादमाशो द्वारा हमला कर दिया,”तीनों बच्चियां अंदर घर में सो रही थीं, तभी बदमाशों ने पति-पत्नी पर हमला किया, पूछताछ में पता चला है कि एक व्यक्ति से रुपए के लेनदेन का विवाद था, संभवतः इसी कारण हमला किया गया है, फिलहाल तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी,”

 

बेटी के सुबह उठने पर पता चला 

वहीं मृतक शब्बीर की बच्ची का कहना है कि जब वह सुबह 7.30या8 बजे के करीब उठी,और घर के बाहर आकर देखा तो उसके मां और पिता दोनों खून से सने हुआ देखकर चिल्लाने पर सो रही बहनें बाहर आकर देखा तो उनके होश उड़ गए,बच्चियों की चीख -पुकार सुनते ही आसपास के लोग जमा हो गए,

वहीं रिहाना की मौके पर ही मौत हो चुकी थी,मगर शब्बीर अभी जिंदा था,तो पड़ोसियों ने घायल शब्बीर को अस्पताल ले गए जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई,

एसएसपी का कहना है

बुलंदशहर एसएसपी इस लोक कुमार सिंह का कहना है कि इस घटना का पुलिस के द्वारा जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा पुलिस की लगभग 4 टीम इस घटना के अनावरण में लगी हुई हैं ,हालांकि कुछ पैसे के लेनदेन की बात भी एसएसपी ने कही है, एसएससी ने बताया यहां यह लोगों से जानकारी प्राप्त हुई है कि कुछ पैसे का लेनदेन था हो सकता है, उस लेनदेन के पीछे घटना को अंजाम दिया गया हो हालांकि एसएसपी ने स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से अभी इनकार किया है,

About Post Author