विराट कोहली ने 13 महीने बाद जड़ा टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक ख़त्म किया सूखा

SPORTS DESK, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में टीम इंडिया का दूसरे दिन का खेल खत्म हो चूका है और टीम इंडिया का स्कोर 289-3 है|  पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला आखिरकार चला। पहले 3 टेस्ट की 5 पारियों में 22.20 के औसत से रन बनाने वाले 111 रन बनाने वाले 34 साल के इस बल्लेबाज ने अहमदाबाद टेस्ट में बल्लेबाजों के लिए मुफीद पिच का फायदा उठाया। उन्होंने अर्धशतक जड़ा। टेस्ट क्रिकेट में 13 महीने बाद उनके बल्ले से अर्धशतक निकला। इससे पहले जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में 79 रन की पारी खेली थी। इसके बाद से वह 15 टेस्ट पारी में अर्धशतक नहीं लगा पाए थे।

बता दें कि नवंबर 2019 के बाद से विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं जड़ पाए हैं। अब उनके पास शतक के तीन साल के सूखे को खत्म करने का बेहतरीन अवसर है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में 107 गेंद पर 5 चौके की मदद से अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने बेहतरीन पारी खेलते हुए शतक जड़ा। वह 128 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों बल्लेबाजों की पारियों की मदद से टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है।

अहमदाबाद टेस्ट से पहले विराट कोहली  पूरी सीरीज में संघर्ष करते नजर आए। पिछली 5 पांच पारियों में उन्हें इस सीरीज में डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनमैन ने आउट किया। इससे पहले उन्होंने दिल्ली टेस्ट में पहली पारी में 44 रन की पारी खेली। उन्होंने बाकी की 4 पारियों में 12, 20, 22 और 13 का स्कोर किया था। इस खराब प्रदर्शन का कारण स्पिन के खिलाफ संघर्ष था। साल 2020 से वह 42 पारी में 17 बार स्पिनर्स की गेंद पर आउट हुए।

विराट कोहली के टेस्ट करियर की बात करें तो साल 2011 में डेब्यू करने के बाद से वह 108 टेस्ट की 183 पारी में 48.43 के औसत से 8283 रन बना चुके हैं। 12 साल करियर में वह 27 शतक और 29 अर्धशतक जड़ चुके हैं। नाबाद 254 उनका सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने नवंबर 2019 में ईडन गार्डन में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट मे आखिरी शतक जड़ा था। इस मैच में उन्होंने शानदार 136 रन की पारी खेली थी।

About Post Author