‘केजरीवाल से जेल में नहीं होने दी गई पत्नी की फेस टू फेस मुलाकात’, संजय सिंह का बड़ा दावा

KNEWS DESK-  आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है| एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये उन्होंने कहा कि जेल में केजरीवाल की पत्नी सुनीता को उनसे फेस टू फेस मुलाकात नहीं करने दी गई| जेल अधिकारियों ने खिड़की के जरिए उन्हें पति केजरीवाल से मिलने की अनुमति दी|

संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि तिहाड़ जेल प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के प्रेशर में काम कर रहा है| संजय सिंह ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है| यहां तक कि खूंखार अपराधियों को भी परिजनों से बैरक से मुलाकात करने की इजाजत दी जाती है लेकिन दिल्ली के तीन बार के सीएम को उनकी पत्नी और पीए से विंडो बॉक्स के जरिये मुलाकात कराई जा रही है|

साथ ही आप सांसद ने आगे कहा कि आज तक के चुने हुए सीएम को दूसरे सीएम से जेल में जंगले में मिलना पड़ा| किसी को भी नहीं लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन ने पंजाब के सीएम भगवंत मान, सीएम केजरीवाल से मिलने के लिए मुलाकाती जंगले की जगह तय की गई है| यह केंद्र की तानाशाही है, जो एक मुख्यमंत्री को किसी मुलाकाती से आमने- सामने मिलने नहीं दे रही है| बता दें कि 15 अप्रैल को 12 बजे भगवंत मान- अरविन्द केजरीवाल की मुलाकात फाइनल हुई है|

About Post Author