Manipur Violence:मणिपुर हिंसा को लेकर ओवैसी ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, कहा-”मोदी सरकार सिर्फ अपनी छवि की चिंता करती है”

KNEWS DESK- मणिपुर हिंसा को लेकर AIMIM प्रमुख असदुदुीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है| उन्होंने ट्विट के जरिए मोदी सरकार पर आरोप लगाएं हैं कि उनको सिर्फ अपनी इमेज की  फिक्र है लेकिन कूकी महिलाओं की मान प्रतिष्ठा की कोई चिंता नहीं है|

ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अमित शाह कह रहे हैं कि मणिपुर का वीडियो मोदी सरकार को बदनाम करने की साजिश है क्योंकि संसद के मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले शाम को यह वीडियो लीक किया गया| मणिपुर में मई से हिंसक घटनाएं हो रही हैं और यह वीडियो भी महीनों पुराना है लेकिन कार्रवाई सिर्फ तब की गई, जब वीडियो सामने आया| मोदी सरकार सिर्फ अपनी छवि को लेकर चिंता करती है और उन्हें कूकी महिलाओं के मान, इज्जत और प्रतिष्ठा की फिक्र नहीं है| कितनी शर्मनाक बात है|

ये है पूरा मामला 

दरअसल, मणिपुर में 19 जुलाई को दो महिलाओं को बिना वस्त्र के घुमाने का शर्मनाक वीडियो सामने आया था| वीडियो में पुरुष ग्रुप बनाकर महिलाओं को बिना कपड़ों के घुमाते दिखाई दे रहे थे| इस मामले को पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने दुख का रार दिया था और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी| इस घटना के चलते विपक्ष केंद्र पर निशाना साध रहे हैं| मणिपुर हिंसा और इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार सदन में नरेंद्र मोदी से सवाल कर रहे हैं|

About Post Author