अमिताभ बच्चन को शाहरुख खान के पिता समझते थे अबराम, बिग बी से पूछा था- ‘आप हमारे साथ क्यों नहीं रहते…’

KNEWS DESK-  सुपरस्टार शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान अक्सर चर्चा में बने रहते हैं| पैपराजी को भी अबराम बेहद पसंद हैं| पैप्स उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं| वहीं आज शाहरुख खान अपने बेटे अबराम खान का 11वां जन्मदिन मना रहे हैं| इस अवसर पर सभी उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं| वहीं इस खास मौके पर हम आपको अबराम से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाते हैं|

Abram Khan Pics: 10 साल के हुए शाहरुख के लाडले अबराम, इन तस्वीरों से बटोरी लाइमलाइट । Abram Khan Pics: Shahrukh son Abram turns 10, limelight gathered from these pictures

अमिताभ बच्चन ने 2018 में अबराम संग अपनी एक तस्वीर शेयर की थी और साथ ही उनसे जुड़ी एक खास बात भी फैंस के साथ शेयर की थी| बिग बी ने पोस्ट शेयर कर लिखा था- और ये छोटे से अबराम हैं, शाहरुख के छोटे बेटे, जो बिना किसी संदेह के सोचते हैं, विश्वास करते हैं और आश्वस्त हैं कि मैं उसके पिता का पिता हूं और साथ ही वो ये बात जानना चाहते हैं कि मैं शाहरुख के साथ क्यों नहीं रहता हूं|

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन को ये तब पता चला, जब शाहरुख खान बेटे अबराम के साथ आराध्या बच्चन के बर्थडे में शामिल हुए थे| बिग बी ने इसी मौके पर अबराम के साथ ली तस्वीर सोशल मीडिया  पर शेयर की और इस दिलचस्प किस्से को फैंस के साथ शेयर किया| अमिताभ के इस पोस्ट पर किंग खान ने कमेंट किया था कि धन्यवाद सर, ये एक ऐसा पल है, जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगा| वैसे अबराम जब भी आपको टीवी पर देखता है तो उसे लगता है कि आप मेरे पिता हैं|

About Post Author