शहनाज गिल संग अपने रिश्ते पर गुरु रंधावा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं चाहता हूं कि लोग…’

KNEWS DESK – पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं| पिछले कुछ समय से सिंगर का नाम एक्ट्रेस शहनाज गिल के साथ जुड़ता नजर आ रहा है|अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर चुप्पी तोड़ी है।

शहनाज गिल करने जा रहीं गुरु रंधावा से शादी? सिंगर ने खोला बड़ा राज, बोले-  हम दोनों… | Shehnaaz gill will marry guru randhawa rumored boyfriend open  wedding | Patrika News

शहनाज गिल को डेट कर रहे हैं गुरु रंधावा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल और गुरु रंधावा को लेकर कई बार लोगों ने इनकी केमिस्ट्री को देखकर सवाल खड़े किए हैं| इस पर गुरु रंधावा ने अब चुप्पी तोड़ी है और हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि जा लोग मेरी डेटिंग लाइफ के बारे में बात करते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है| फैंस मुझे दुनिया भर की खूबसूरत लड़कियों से जोड़ते हैं| इसलिए ये बहुत अच्छा लगता है|

सिंगर ने आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि लोग मेरे लिए ऐसा करते रहें मेरी लव लाइफ के बारे में बात करें| भले ही मैं अभी किसी के साथ डेटिंग नहीं कर रहा हूं, लेकिन उस खबर के कारण मैं जल्द ही किसी दिन डेटिंग शुरू कर सकता हूं|

शहनाज गिल और गुरु रंधावा 

गुरु रंधावा और शहनाज गिल के रिश्ते को लेकर अफवाह तब शुरू हुईं जब दोनों का पहला रोमांटिक वीडियो मूनराइज रिलीज हुआ था| इस गाने के बाद दोनों डेटिंग की अफवाहें उड़ीं। इसके बाद रंधावा को एक्ट्रेस की फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग की स्क्रीनिंग पर भी एक साथ नजर आये थे

यह भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल: चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के कमजोर पड़ने पर कोलकाता एयरपोर्ट पर उड़ानें फिर से शुरू, जनजीवन हुआ सामान्य

About Post Author