कान्स 2024 में पायल कपाड़िया की जीत पर पीएम मोदी ने जताई खुशी, पोस्ट शेयर कर कही ये बात

 KNEWS DESK- 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की तमाम एक्ट्रेसेस ने अपना जलवा बिखेरा है, जिसमें बी टाउन की ऐश्वर्या राय बच्चन, अदिति राव हैदरी और अवनीत कौर का नाम शामिल है| वहीं अब इस लिस्ट में इंडियन फिल्ममेकर पायल कपाड़िया का नाम भी शामिल हो गया है| पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ ने कान्स 2024 में ग्रैंड अवाॅर्ड जीत कर इतिहास रच दिया है| वहीं पायल की इस जीत पर पीएम मोदी ने खुशी जताई है और बाकी राजनेताओं ने भी पायल को बधाई दी है|

पीएम मोदी ने कान्स 2024 में ग्रैंड अवाॅर्ड जीतने वाली पायल कपाड़िया के लिए एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- भारत को पायल कपाड़िया पर गर्व है, जिन्होंने 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ के लिए ग्रैंड प्रिक्स जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है| FTII की पूर्व छात्रा पायल की असाधारण प्रतिभा वैश्विक मंच पर चमकती रहती है, जिससे भारत में समृद्ध रचनात्मकता की झलक मिलती है| यह प्रतिष्ठित सम्मान न केवल उनके असाधारण कौशल का सम्मान करता है, बल्कि भारतीय फिल्म निर्माताओं की नई पीढ़ी को भी प्रेरित करता है|

वहीं राहुल गांधी ने पोस्ट शेयर कर कहा- 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में चमके भारतीय सितारे! प्रतिष्ठित ग्रैंड प्रिक्स पुरस्कार जीतने के लिए पायल कपाड़िया और ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ की पूरी टीम को बधाई| इन महिलाओं ने इतिहास रच दिया है और पूरे भारतीय फिल्म जगत को प्रेरित किया है|

साथ ही केन्द्रीय प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- FTII की पूर्व छात्रा पायल कपाड़िया को उनकी फिल्म ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट के लिए 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स जीतने पर बहुत-बहुत बधाई। यह देश के लिए पहली ग्रैंड प्रिक्स जीत है और 30 साल बाद पाल्मे डी’ओर में नामांकन है|

About Post Author