बिहार में पहले चरण की वोटिंग हुई ख़त्म, जानें इन 4 लोकसभा सीटों में कितने प्रतिशत हुआ मतदान

KNEWS DESK – लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में बिहार की 4 सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा ,जमुई में वोटिंग ख़त्म हो गयी है| 6,097 पोलिंग बूथ पर वोट डाले गए | मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ था जोकि 6 बजे तक चला| 4 सीटों पर 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं| उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में सुरक्षित हो गया है|  मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन और एनडीए के प्रत्याशियों के बीच है|

बिहार की 4 सीटों में वोटिंग हुई ख़त्म

बिहार की सभी 4 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है| चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक सामान्य सीट  औरंगाबाद में 49.95% मतदान हुआ| वहीं नवादा में सबसे कम 40.20% मतदान हुआ| वहीं गया सुरक्षित सीट पर 48.54 प्रतिशत और जमुई सुरक्षित सीट पर 47.09 प्रतिशत मतदान हुआ| चारों सीटों में कुल 46.32 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.