पांच राज्यों के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को होंगे जारी, राजस्थान में 23 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को होगी वोटिंग

KNEWS DESK- 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की बिगुल बज चुकी है। आपको बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से हरी झंडी दिखा दी गई है। चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। ये हैं राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखें-

5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ-

◆ राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग होगी

◆ मध्य प्रदेश में 17 नवंबर

◆ छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर

◆ तेलंगाना में 30 नवंबर

◆ मिजोरम में 7 नवंबर

◆ मतगणना 3 दिसंबर

चुनाव आयोग ने बताया है कि छत्तीसगढ़ में दो फेज में वोटिंग करवाई जाएगी। इसमें पहले फेज में 7 नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि दूसरे फेज की वोटिंग 17 नवंबर को होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया है कि पांच राज्यों में चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी कर दिए जाएंगे। जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, उसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 17,734 मॉडल पोलिंग स्टेशन, 621 पोलिंग स्टेशन के प्रबंधन का जिम्मा पीडब्ल्यूडी स्टाफ के पास होगा। 8,192 पोलिंग स्टेशन का जिम्मा महिलाएं संभालने वाली हैं।

ये भी पढ़ें-   अयोध्या: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ई-रिक्शों के लिए रूट तय, उदया चौराहे से नयाघाट मुख्य मार्ग पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा

About Post Author