इंग्लिश एक्सेंट को लेकर ट्रोल हुईं कियारा आडवाणी का क्रिप्टिक पोस्ट, एक्ट्रेस ने लिखा- ‘वो बनो जो दूसरी महिलाओं को…’

KNEWS DESK- कियारा आडवाणी हमेशा ही अपनी शानदार फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं| वहीं एक्ट्रेस ने इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरा| कियारा ने वुमेन इन सिनेमा गाला डिनर में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया| इस दौरान एक्ट्रेस का इंग्लिश एक्सेंट सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया| वहीं अब कियारा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है|

कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा कि वह लड़की बनें जो दूसरी लड़की का समर्थन करे| किसी अंजान को बताएं कि उसके बाल अच्छे लग रहे हैं और दूसरी महिलाओं को खुद पर और अपने सपनों पर विश्वास करने के लिए प्रोत्साहित करें| एक्ट्रेस ने एक पेज के पोस्ट को री- शेयर किया है|

बता दें कि रेड सी फिल्म फाउंडेशन वुमेन इन सिनेमा गाला डिनर के दौरान कियारा आडवाणी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक्ट्रेस को वुमेन इन सिनेमा गाला डिनर में सम्मानित किया गया| वहीं एक्ट्रेस ने सम्मानित होने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए मीडिया से इंग्लिश में बात की| इस वीडियो के चलते अदाकारा अपने इंग्लिश एक्सेंट को लेकर ट्रोल हो गईं| कियारा के इंग्लिश एक्सेंट को लोग फेक बता रहे हैं| हालांकि एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में इस ट्रोलिंग को लेकर कोई रिएक्ट नहीं किया लेकिन यूजर्स कियारा के इस क्रिप्टिक पोस्ट को उनकी ट्रोलिंग से जोड़ रहे हैं|

About Post Author