BJP ने कंगना रनौत को बनाया उम्मीदवार, हिमाचल प्रदेश की मंडी से लड़ेंगी चुनाव

KNEWS DESK- होली के साथ-साथ देशभर में चुनावी माहौल भी बना हुआ है| वहीं बीजेपी ने 111 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी की है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी टिकट मिला है| एक्ट्रेस को हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा सीट का टिकट मिला है| कंगना ने इस पर एक पोस्ट शेयर कर ख़ुशी जताई है|

कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में लिखा कि मेरे प्यारे भारत और बीजेपी को बिना शर्त मेरा हमेशा समर्थन रहा| आज बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे मेरे जन्मस्थान हिमाचल प्रदेश, मंडी से अपना लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है| मैं लोकसभा चुनाव लड़ने पर हाईकमान के फैसले का पालन करती हूं| मैं आधिकारिक तौर पर पार्टी में शामिल होकर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रही हूं| धन्यवाद|

कंगना रनौत के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं| एक्ट्रेस को फैंस बधाई दे रहे हैं| आपको बता दें कि कंगना रनौत के अलावा टीवी एक्टर अरुण गोविल को भी बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है| एक्टर मेरठ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे|

About Post Author