NOTHING EAR 2 की लॉन्च डेट आयी सामने ये हो सकती है कीमत

TECHNOLOGY DESK,  NOTHING EAR (2) को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है, और अब इसकी लॉन्च डेट सामने आ गई है| NOTHING EAR (2) को भारत में 22 मार्च को लॉन्च किया जाएगा, खास बात ये है कि लॉन्च से पहले आने वाले ऑडियो प्रोडक्ट के बारे में कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं| कंपनी ने आने वाले वायरलेस ईयरबड्स की कुछ फीचर्स की भी पुष्टि की है और अब NOTHING EAR (2) की कीमत भी ऑनलाइन लीक हो गई है| पता चला है कि “इस ईयरफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी|”

स्लैशलीक्स के मुताबिक, NOTHING EAR (2) भारत में 9,999 रुपये या 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जाएगा. बता दें कि NOTHING EAR  (1) को देश में 6,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था. ऐसे में अगर लीक हुई कीमत सही निकलती है तो इसका मतलब है कि कंपनी ने नई जनरेशन की कीमत में करीब 3,000 रुपये या 4,000 रुपये की बढ़ोतरी कर रही है.

कंपनी ने अब तक इस बात की पुष्टि की है कि “NOTHING के वायरलेस ईयरबड्स में LHDC 5.0 का सपोर्ट होगा, जिसका मतलब है कि “यूजर्स हाई-रेज ऑडियो का लुत्फ उठा सकेंगे| TWS ईयरफोन को वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग दी गई है|”

अफवाहों और लीक रिपोर्ट की मानें तो NOTHING EAR (2) में एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट दिया जाएगा. इसमें 11.6mm ड्राइवर होने की बात कही गई है, जो कि NOTHING EAR (1) के साथ भी आता है|

कहा जा रहा है कि “ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर छह घंटे तक चल सकता है| चार्जिंग केस के साथ यूजर्स को कथित तौर पर 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी|”

हालिया लीक रिपोर्ट से मालूम हुआ कि नया एडिशन NOTHING EAR (1) के समान डिजाइन को स्पोर्ट करेगा. रेंडर से मालूम हुआ है कि “NOTHING EAR (2) में सेमी-ट्रांसपेरेन्ट डिजाइन के साथ एक कॉम्पैक्ट स्क्वायर केस होगा|” हालांकि ये सभी जानकारी लीक रिपोर्ट के आधार पर है, इसलिए सही डिटेल के लिए 22 मार्च तक का इंतज़ार करना पड़ेगा|

 

About Post Author