खरमास का हुआ समापन… कल से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, जानें कब से बजेगी शहनाइयां

KNEWS DESK – हिन्दू धर्म में खरमास शरू होने पर सभी शुभ कार्यों पर रोक लगा दी जाती है, और खरमास के ख़त्म होते ही फिर से शादी और गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं| अप्रैल महीने में शादी के लिए कितने दिन शुभ मुहूर्त बन रहे हैं आपको विस्तार से बताते हैं|

Kharmas 2022: एक माह तक मांगलिक कार्यों और शादियों पर विराम, ये कार्य  रहेंगे वर्जित | Kharmas 2022: Stop on auspicious works and marriages for  one month | Patrika News

मांगलिक कार्यों की शुरुआत

खरमास 14 मार्च से शुरू हो कर 13 अप्रैल यानी की आज ख़त्म हो जायेगा| ऐसे में हिन्दू धर्म में कल यानि 14 अप्रैल से शुभ एवं मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे| और 18 अप्रैल से शहनाइयां बजने लगेंगी| ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, 14 अप्रैल को सूर्य देव मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे| सूर्य देव के मेष राशि में प्रवेश करने से सभी तरह के मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे|

खरमास के खत्म होते ही सभी शुभ कामों की शुरुआत हो जाती है| जैसे शादी-विवाह, गृह प्रवेश, नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ, मुंडन, उपनयन, विद्यारंभ, नामांकरण, अन्नप्राशन संस्कार, देव प्रतिष्ठा, गृह निर्माण का शुभारंभ, वधु प्रवेश ये सभी शुभ कामों की शुरुआत हो जाएगी|

वहीं 18 अप्रैल से 26 अप्रैल तक शादी के लिए अच्छा समय है उसके बाद 29 अप्रैल से लेकर 5 जुलमी 2024 तक शुक्र ग्रह अस्त हो जायेगा और मान्यता के अनुसार शुक्र देव के अस्त होने पर शादी विवाह पर रोक लग जाती है|

अप्रैल से दिसंबर तक शादी का शुभ मुहूर्त 

अप्रैल 2024 – 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26 9 ( दिन कुल )

जुलाई 2024 –  9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 ( कुल 7 दिन )

अक्टूबर 2024- 3, 7, 17, 21, 23, 30 ( कुल दिन 6)

नवंबर 2024- 16, 14, 18, 22, 23, 24, 25, 26, 28 ( 9 दिन )

दिसंबर 2024- 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14 व 15 (कुल दिन 10 )

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़: बीजेपी चुनाव प्रभारी नितिन नवीन और लोकसभा क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल पहुंचे अंबिकापुर

About Post Author