छत्तीसगढ़: बीजेपी चुनाव प्रभारी नितिन नवीन और लोकसभा क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल पहुंचे अंबिकापुर

रिपोर्ट:विकास गुप्ता

सरगुजा- भाजपा लोकसभा चुनाव प्रभारी नितिन नवीन और लोकसभा क्लस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल एक दिवसीस दौरे पर अंबिकापुर पहुंचे| जहां उन्होंने संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक ली| बैठक में संभाग के तमाम विधायक सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए| बैठक के माध्यम से सभी बूथ स्तर को मजबूत करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई|

बीजेपी  चुनाव प्रभारी नितिन नवीन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी के नेतृत्व कर्ताओं पर विश्वास बड़ा है| वहीं कांग्रेस के नेतृत्व कर्ताओं का विश्वास घटा है| यही वजह है कि कांग्रेस के लोग उसे छोड़कर बीजेपी मे शामिल हो रहे हैं| कांग्रेस पार्टी की ना नियत बची है ना नीति, यही वजह है कि कोई डूबती नईया पर कोई सवारी नहीं करना चाहता|

कांग्रेस के जीत किताबें को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को 590 सीटों पर दावा करना चाहिए| इससे कम सीटों पर दावा करेंगे तो राहुल गांधी को ठीक नहीं लगेगा| दावे करने से अगर जीत जाते तो विधानसभा चुनाव में सब सामने आ चुका हैं|

उन्होंने कहा- ऐसे में कांग्रेस की मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है| उनके लोग सिर फोड़ने की बात कह रहे हैं तो कोई मरने की दुआ करता है| कांग्रेस को किस बात का भय है| बीजेपी के वाशिंग मशीन कांग्रेस के आरोप पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी जांच स्पष्ट हैं कि न फंसाएंगे न बचाएंगे कांग्रेस के नेतृत्व कर्ताओं से पूछना चाहिए कि चिंतामणि महाराज को आखिरकार उन्होंने क्यों किनारे किया|

About Post Author