हमीरपुर में फूड प्वॉइजनिंग से 16 लोगों की बिगड़ी हालत, शादी समारोह में खाने के बाद बिगड़ा माहौल, सभी लोगों को CHC में कराया भर्ती

रिपोर्ट- सिद्धार्थ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश- हमीरपुर में राठ कस्बे के मलौंहा रोड पर स्थित एक विवाह घर में आयोजित शादी समारोह में खाना खाने के बाद भीषण गर्मी के चलते फूड प्वॉइजनिंग से 16 व्यक्तियों की हालत बिगड़ गई| इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने फूड प्वॉइजनिंग से हालत बिगड़ने वाले सभी लोगों को आनन- फानन में इलाज हेतु राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया|

राठ कस्बे के मलौंहा रोड पर स्थित एक विवाह वाले घर में आयोजित शादी समारोह के दौरान खाना खाने के बाद अचानक कुछ लोगों की फूड प्वॉइजनिंग के चलते हालत बिगड़ गई, जिसके बाद राठ कस्बे के बारा खम्बा इलाके के निवासी निखिल पुत्र देवसिंह, भूनेंद्र 30 पुत्र अमरचंद निवासी महोबा, हरिश्चंद्र 42 पुत्र फूलसिंह निवासी ग्राम नोहाई कोतवाली राठ, चिंटू पुत्र रामधनी निवासी ग्राम बरगवां, अचल 18 पुत्र देवसिंह निवासी ग्राम बरगवां, हिमांचल पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम जराखर, प्रिंस पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम बरगवां, स्वामी प्रसाद पुत्र गोपाल निवासी ग्राम बरगवां, दीपेंद्र पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम बरगवां, श्यामजी पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम बरगवां, सुनील पुत्र साधुराम निवासी ग्राम बरगवां, राजेश पुत्र काशी प्रसाद निवासी ग्राम बरगवां, रज्जू महाराज पुत्र देवकी निवासी ग्राम बरगवां, संगीता पत्नी अनूप निवासी ग्राम सिमरिया, मनोज पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम नौहाई, दर्शन सिंह पुत्र राम प्रकाश निवासी ग्राम कुम्हरिया के अलावा रामजी निवासी ग्राम बरगवां को तत्काल इलाज हेतु राठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया|

मामले में राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि फूड प्वॉइजनिंग से बीमार हुए 16 लोगों को राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया। साथ ही बताया कि बासी खाना खाने की वजह से अथवा दूषित पानी पीने और अत्यधिक गर्मी भी फूड प्वॉइजनिंग के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए गर्मी के मौसम में ताजा भोजन करें और साफ पानी पिएं तथा मौसमी फल और तरल पदार्थ का सेवन अधिक मात्रा में करें।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.