पहलवानों की पहलवानी, गंगा में पड़ रही बहानी !

देहरादून,  भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने और जंतर मंतर से उठाए जाने से गुस्साए पहलवान अपने मेडल गंगा में बहाने हरिद्वार पहुंचे। पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, संगीता फोगाट और साक्षी मलिक सहित कई पहलवानों का आरोप है कि सरकार ना तो कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार है और ना ही हमारी बात सुन रही है। ऐसे में देश के लिए जीते गए मेडल उनके किस काम के हैं, इसलिए वे अपने मेडल को गंगा में बहाने आए हैं। वहीं अब इस मामले में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भाजपा पर हमला बोला है जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है….सरकार कोर्ट के आदेश के बाद सभी के साथ सरकार न्याय करेगी

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने और जंतर मंतर से उठाए जाने से गुस्साए पहलवान अपने मेडल गंगा में बहाने हरिद्वार पहुंचे। पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, संगीता फोगाट और साक्षी मलिक सहित कई पहलवानों का आरोप है कि सरकार ना तो कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार है और ना ही हमारी बात सुन रही है। ऐसे में देश के लिए जीते गए मेडल उनके किस काम के हैं, इसलिए वे अपने मेडल को गंगा में बहाने आए हैं। हांलाकि भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश टिकैत पहलवानों से मिलने मौके पर पहुंचे। उन्होंने काफी देर तक पहलवानों को समझाया। जिसके बाद उन्होंने पहलवानों को आश्वासन दिया कि वह पहलवानों को इंसाफ दिलाने के लिए वार्ता करेंगे। नरेश टिकैत की बात मानने के बाद पहलवान करीब पौने दो घंटे के बाद वापस दिल्ली लौट गए।

वहीं उत्तराखंड में भी अब इस मामले में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने भाजपा पर हमला बोला है जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है….सरकार कोर्ट के आदेश के बाद सभी के साथ सरकार न्याय करेगी…..इस दौरान उन्होने कांग्रेस पर पहलवानों के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया है

कुल मिलाकर देश के गौरव ये पहलवान आज इतना मजबूर हो गए हैं कि उन्हें अपने मैडल गंगा में बहाने पड़ रहे हैं। सवाल ये है कि आखिर क्यों केंद्र सरकार पहलवानों की मांग को नहीं मान रही….क्या पहलवानों की मांग केंद्र सरकार मानेंगी….क्या बीजेपी कोर्ट के आदेश का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारियों से बच सकती है

About Post Author