राहुल गांधी के मुस्लिमों की सुरक्षा का जिक्र करने पर असदुद्दीन ओवैसी ने जताई नाराजगी…..

KNEWS DESK : कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में मंगलवार (30) को भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने भारत में मुसलमानों की सुरक्षा पर बयान दिया. एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जताते हुए बुधवार को कहा कि राहुल गांधी का जवाब गैर वाजिब है|आपसे मुसलमान के बारे में पूछा गया और आप दलित की बात करते हैं|उनकी सरकार के दौरान ही मुसलमानों के खिलाफ कई घटनाएं हुई हैं|सिक्खों के खून से होली खेली गई,राजस्थान में जुनैद नासिर कैसे मारे गए,छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार है और धर्म संसद होता है|

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिका दौरे पर हैं| कांग्रेस नेता ने कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में मंगलवार (30) को भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया|इसी बीच भारत में मुसलमानों की सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस तरह मुसलमानों को लग रहा है कि उन पर हमला हो रहा है, मैं गारंटी दे सकता हूं कि सिख, ईसाई, दलित, आदिवासी भी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं| इसलिए हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं| नफरत को नफरत से नहीं काट सकते केवल प्यार से काट सकते हैं| भारत में मुस्लिमों के साथ आज जो हो रहा है वो 1980 के दशक में दलितों के साथ हुआ था|

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पहलवानों के विरोध पर भी राय दी है|उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस ने कह दिया कि उनके पास सबूत नहीं हैं| जब सीएए का विरोध हो रहा था, जब शाहीन बाग हो रहा था तब सब लोग बैठकर तमाशा देख रहे थे|जब किसानों का आंदोलन हो रहा था तब सब लोग बैठकर तमाशा देख रहे थे|उन्होंने आहे कहा, अब देखिए क्या हो रहा है|पहलवानों के मामले पर अब दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार को ही बताना होगा|

About Post Author