आज अगर घर ले आए ये मूर्ति तो बरसने लगेगा पैसा

केन्यूज़ डेस्क, हर महीने में दो बार एकादशी तिथि पड़ती है. साल की सबसे बड़ी एकादशी निर्जला एकादशी मानी जाती है. इस बार निर्जला एकादशी का व्रत 31 मई बुधवार यानी आज है. इस दिन विष्णु की पूजा करना सबसे फलदाई माना जाता है. मान्यता अनुसार निर्जला एकादशी के दिन व्रत रखने से सभी व्यक्तियों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

 

आइए जानते हैं कि निर्जला एकादशी के दिन कौन सी खास मूर्ति घर लानी चाहिए. निर्जला एकादशी के दिन कामधेनु गाय की मूर्ति घर के वास्तु के लिए शुभ मानी जाती है. इसके बाद कामधेनु गाय की मूर्ति को स्थापित करें और नियमित रूप से पूजन करें।

 

कामधेनु गाय की मूर्ति को घर के ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा में भी रख सकते हैं. इस दिशा में देवी-देवताओं का वास होता है. कामधेनु गाय की मूर्ति को घर में स्थापित करने से सकारात्मक ऊर्जा और धन का आगमन होता है. यह मूर्ति आर्थिक तंगी को भी दूर करती है. साथ ही कामधेनु गाय में माता लक्ष्मी और माता सरस्वती का भी वास होता है.

About Post Author