वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा किया रवाना

उत्तराखंड : इंतजार की घड़िया खत्म हो चुकी है। आखिरकार देवभूमि को वन्दे भारत ट्रेन की सौगात मिल ही गयी। बीते दिन देहरादून के रेलवे स्टेशन से इस हाइस्पीड एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह ट्रेन देश की राजधानी दिल्ली को देहरादून से जोड़ने का काम करेगी। इसके साथ ही यात्री अब कम समय में देहरादून से दिल्ली तक की यात्रा कर सकेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देवभूमि के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। साथ ही उन्होंने राज्य में चल रही नौ महत्वकांक्षी परियोजनाओं को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि ये उत्तराखण्ड के विकास के नौ रत्न हैं। इसके साथ ही उन्होने मुख्यमंत्री धामी के कार्यो की भी सराहना करते हुए कहा कि राज्य उनके समय में प्रगति कर रहा है। उन्होंने अपने वर्चुअल संबोधन के दौरान विपक्षी सरकारों पर विकास न करने का दोष भी दिया।

 

राज्य के विकास के लिए रेल कनेक्टिविटी जरूरी

बीते दिन देहरादून से दिल्ली को जोड़ने वाली वन्दे भारत रेल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी और केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड एक पहाड़ी राज्य है और रेल कनेक्टिविटी से इसके विकास को गति मिलेगी। कहा कि बीते समय में हमने देखा कि कलेक्टिविटी न होने से राज्य में गांव के गांव खाली हुए राज्य की इसी पीड़ा को हमने समझा और अब राज्य में विकास की गाड़ी तेज करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

About Post Author