गर्मियों में बच्चों की स्किन का रखें खास ध्यान नहीं तो हो सकती है ‘स्किन ड्राई’ जैसी समस्या

KNEWS DESK    इस चिलचिलाती गर्मी में हर कोई अपनी स्किन को लेकर बहुत ही परेशान है. अगर थोड़ा सा भी इस गर्मी में कहीं बाहर निकल जाओ तो स्किन पर कालापन नजर आने लगता है लेकिन इस बदलते मौसम में युवा अवस्था की बात करें तो  वो लोग अपनी स्किन का ध्यान रख लेते हैं| लेकिन इस तेज़ गर्मी में बड़ों के मुकाबले बच्चों की स्किन और भी ज्यादा ड्राई हो जाती है| ये आपकी जिम्मेदारी है कि आप बच्चों  की नाजुक त्वचा का अच्छे से ध्यान रखें.

ड्राई स्किन से होती है बच्चों को कुछ परेशानी 

बच्चों की जो स्किन है वो बहुत ही नाजुक होती है. किसी भी मौसम का असर सबसे पहले  बच्चों को  ही नुकसान पहुंचाता हैं. चाहे वो ठंड का मौसम हो या बरसात का मौसम अगर बदला  तो समझ जाएँ कि अब आपको बच्चों  का खास ध्यान रखना होगा. अब गर्मी की वजह से बच्चों की स्किन में रेड रैशेज, खुजली, सूजन या जलन की समस्या सामने आती है| आपकी छोटी सी लापरवाही से बच्चे की स्किन पर प्रभाव पड़ता है; इसलिए अगर आपके घर में भी बच्चे हैं तो आपको विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि गर्मी का असर उनकी नाजुक स्किन पर ना पड़े|

ना भूलें मॉइश्चराइजर लगाना   

इस गर्मी के मौसम में सभी को स्किन मॉइश्चराइजर की ज़रूरत पड़ती है लेकिन बच्चों  में मॉइश्चराइजर की मात्रा अधिक होनी चाहिए ताकि उनको किसी तरह के स्किन इन्फेक्शन न हो इसलिए बच्चे को नहलाने के बाद कभी मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें|

बच्चों के खान-पान का रखें ध्यान 

गर्मियों के दिनों जितना हो सके बाज़ार वाले प्रोडक्ट बच्चों की नजर से दूर रखें.  उन्हें किसी भी तरह के ड्रिंक्स या एनेर्जी ड्रिंक न दें.  इसमें शुगर की मात्रा अधिक होने से यह  बच्चों की हेल्थ को नुकसान पहुंचाएगा इसलिए सिर्फ बच्चों को इस मौसम में विटामिन ई और ओमेगा 3 फैटी एसिड दिया जाता है|

बच्चों को ज्यादा समय तक न नहलाएं 

कभी कभी जब तेज़ गर्मी पड़ती हैं तो हम सोचते है कि जितना नहायेंगे उतना शरीर ठंडा होगा लेकिन ऐसा करने से हम सिर्फ खुद को नुकसान पंहुचा रहे होते हैं इसके साथ हम यही मानसिकता अपने बच्चों को लिए भी बना लेते हैं कि ज्यादा गर्म दिन हैं तो बच्चो को एक दो बार नहला देते हैं लेकिन ज्यादा समय तक बच्चे को नहलाने से उनकी स्किन की नमी खत्म हो सकती है उन्हें नहलाते वक्त ज्यादा प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी ना करें|

 

About Post Author