अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान

रिपोर्ट-रामादल

बहराइच। बहराइच जनपद के तहसील मोतीपुर अंतर्गत सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा के धनियाबेली के बद्री पुरवा गांव निवासी युवक करन पुत्र भीखन ने अज्ञात कारणों के चलते पास में ही मौजूद जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक के फांसी लगाने की खबर सुनते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। युवक के फांसी लगाने पर से परिवारी जनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।मृतक युवक के भाई अजय ने बताया कि रात में खाना खाकर सभी लोग सो गए थे। सुबह जब उनका भाई करन बिस्तर पर नहीं मिला तो उन लोगों ने ढूढना शुरू किया तभी गांव के लोगों ने जानकारी दी कि जंगल में करन ने फांसी लगा ली है। जिसकी सूचना सुजौली पुलिस को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.