उत्तराखंड: केदारनाथ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने ली शपथ, सीएम धामी भी रहे मौजूद

KNEWS DESK, केदारनाथ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने आज शपथ ली है। शपथ लेने के दौरान सीएम धामी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

केदारनाथ से नवनिर्वाचित आशा नौटियाल ने ली विधायक पद की शपथ, CM धामी ने  कार्यक्रम में किया प्रतिभाग - newly elected asha nautiyal from kedarnath  took oath as mla-mobile

उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर पिछले हफ्ते हुए उप-चुनाव में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी की आशा नौटियाल ने शनिवार को विधायक पद की शपथ ली। राज्य विधानसभा में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। वहीं पार्टी उम्मीदवार और प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष आशा नौटियाल ने कांग्रेस के मनोज रावत को 5,622 मतों से हराया। आशा नौटियाल ने तीसरी बार इस सीट पर जीत हासिल की है। वे 2002 और 2007 में भी केदारनाथ से राज्य विधानसभा के लिए चुनी गई थीं।

ये लगातार दूसरी बार है जब कांग्रेस को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा है। पिछले विधानसभा चुनाव (2022) में मनोज रावत बीजेपी की शैला रानी रावत और निर्दलीय उम्मीदवार कुलदीप सिंह रावत के बाद तीसरे नंबर पर रहे थे। बीजेपी विधायक शैला रानी रावत के जुलाई में निधन के कारण उप-चुनाव जरूरी हो गया था। केदारनाथ सीट पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था जिसमें 57.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.