आपदा प्रबंधन को लेकर केंद्र की मंजूरी

देहरादून। उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य ऐसे में राज्य में आने वाली आपदाए राज्य सरकारों के लिए हमेशा से ही एक बड़ी चुनौती खडी करती आई है और अब इसी को लेकर सरकार राज्य में आपदा प्रबंधन अनुसंधान संस्थान खोलने की तैयारी में है। और जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस पर सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का कहना है कि केंद्र में बढ़ती आपदाओ के न्यूनीकरण और आपदा के पूर्व प्रबंधन पर राज्य में एक केन्द्र स्तरीय अनुसंधान संस्थान खुलेगा।

सीएम ने बताया कि वे नीति आयोग की बैठक में इस संबंध में मामला उठा चुके है। अब इस मामले में केंद्र और राज्य दोनों सरकारों मंथन कर रही है। वही कई अहम बिंदुओ पर चर्चा और विचार के बाद संस्थान खोलने की तैयारियों पर सरकार जोर देगी।

 

About Post Author