गाजियाबाद से सामने आया हनी ट्रैप का मामला, महिला दोस्ती कर युवकों को पहले बुलाती थी घर फिर करती थी लूटपाट

KNEWS DESK- गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके की रहने वाली दीपांशी नाम की एक महिला डेटिंग ऐप के जरिए लड़कों को हनी ट्रैप में फंसाकर उनसे लूटपाट करती थी| इस काम में उसके साथ गैंग यानी तीन लोग और शामिल थे| फिलहाल पुलिस ने अब तीनों को अपने कब्जे में ले लिया है और पूछताछ कर रही है|

आपको बता दें कि दिल्ली के एक युवक ने पुलिस सूचना दी कि वसुंधरा इलाके की रहने वाली एक युवती ने पहले एक डेटिंग ऐप के जरिए उससे दोस्ती की| इसके बाद उससे मीठी-मीठी बातें करने लगी| फिर महिला ने उसे अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए अपने फ्लैट पर बुलाया जब युवक फ्लैट पर पहुंचा तो वहां कुछ करने से पहले ही 2 लोग आए और उन्होंने उसके साथ मारपीट की फिर उसकी न्यूड वीडियो बना ली| जिसके बाद वह लोग उसे वायरल करने की धमकी देते हुए 5 लाख की डिमांड करने लगे और उस युवक ने बड़ी मुश्किल से उन्हें 50 हजार रुपए देकर अपनी जान बचाई और बाद में जब युवक को अपने साथ लूट का अहसास हुआ तो उसने थाने जाकर FIR दर्ज कराई|

वहीं इंदिरापुरम थाने के एएसपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि उनकी टीम को जांच में पता चला, इस गैंग ने बड़ी संख्या में युवकों को हनी ट्रैैप में फंसाकर उनके साथ लूट की है| पुलिस इस गैंग के शिकार हुए लोगों का पता लगा रही है ताकि इनके खिलाफ ज्यादा से ज्यादा सबूत इकट्ठा किए जाएं और इनपर सख्त कार्रवाई हो| उन्होंने बताया कि इस गैंग की सरगना शाहीन परवीन नाम की एक महिला है| पुलिस ने उसके साथ 2 और लोगों को अपने कब्जे में लिया|

About Post Author