बीजेपी ने शुरू की अखिलेश की घेराबंदी

भाजपा ने वीडियो जारी कर की अखिलेश की घेराबंदी करनी शुरू कर दी है। बीजेपी ने सपा पर हमला करते हुए कहा है कि सपा नेता तालिबान को अच्छा बताते हैं और उनके गुणगान करते हैं। इतना ही नहीं मंगलवार को हुई पूर्व सीएम कल्याण सिंह की श्रद्धांजलि सभा के लिए स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को मुलायम सिंह से मिलने गए थे और उन्हें सभा में आने का न्यौता दिया था। बीजेपी की इस चाल से सभी भौचक्के थे लेकिन ये बीजेपी की सोची समझी राजनीति का हिस्सा था जिससे कि सपा को मुस्लिमवादी ठहराकर पिछडों को लुभाया जा सके। क्योंकि बीजेपी को मालूम था कि अखिलेश और मुलायम कल्याण को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचेंगे और ऐसा हुआ भी।
राजधानी में कल्याण की शोकसभा
राजधानी के गोमती नगर में स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह की शोक सभा का आयोजन किया गया था जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह समेत सरकार के कई अन्य मंत्री और विधायक शामिल हुए थे। बीजेपी की इस रणनीति में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि आगामी चुनाव में बीजेपी कल्याण सिंह के बड़े कद का बड़ा फायदा उठाने की जुगत में लगी हुई है। कार्यक्रम के बाद बीजेपी के साथ ही विपक्षी नेताओं के बयान आने भी शुरू हो गे हैं जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि सियासी गलियारों में हलचल तेज होती जा रही है। बीजेपी कल्याण सिंह के पिछड़ों के सर्वमान्य नेता और जननायक होने का शत-प्रतिशत लाभ उठाकर 2022 फतह करने की कवायद में जुट गई है जिसकी पहली कड़ी में समाजवादी पार्टी और खासकर अखिलेश यादव की घेराबन्दी मानी जा रही है।

About Post Author