संभल में दिव्यांगों का अनोखा प्रदर्शन, हाथ में कटोरा लेकर सड़क पर उतरे दिव्यांग ई-रिक्शा चालक

रिपोर्ट – रईस अलवी 

उत्तर प्रदेश – संभल जिले के सदर तहसील इलाके में दिव्यांग ई-रिक्शा चालकों ने कटोरा हाथ में लेकर अनोखा प्रदर्शन किया है और दिव्यांग ई रिक्शा चालकों के खिलाफ हो रही पुलिस कार्रवाई बंद करने की मांग की है| दिव्यांगों ने ई-रिक्शा चलाने के लिए लाइसेंस देने की मांग की है| वहीं मांग पूरी नहीं होने पर दिव्यांगों के नेता ने रोड जाम करने का ऐलान किया है|

आपको बता दें कि संभल जिले के सदर तहसील इलाके में बड़ी तादात में दिव्यांग अवैध रूप से ई-रिक्शा चला रहे हैं जिससे शहर में हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है| जाम की वजह से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है ट्रैफिक नियमों के अनुसार पुलिस अवैध रिक्शा और गैर लाइसेंसी चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है| पुलिस ने अवैध रिक्शा चालकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक ई- रिक्शा सीज करने की कार्रवाई की है| शनिवार को पुलिस कार्रवाई के खिलाफ दिव्यांग ई-रिक्शा चालकों ने नई तहसील पर प्रदर्शन किया तथा पुलिस कार्रवाई बंद करने की मांग की | दिव्यांगों का कहना है कि सरकार उन्हें ई-रिक्शा चलाने का लाइसेंस दे या उनके रिक्शे न पकड़े अन्यथा वे भीख मांगने को मजबूर होंगे | दिव्यांगों ने कहा कि अगर उनका काम धंधा बंद हो जाएगा तो मजबूर होकर उन्हें कटोरा हाथ में लेकर भीख मांगनी पड़ेगी या फिर चोरी करनी पड़ेगी| वहीं दिव्यांग मोर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद कासिम ने पुलिस कार्रवाई बंद न होने पर रोड जाम की चेतावनी देते हुए पुलिस कार्रवाई को ललकारा है।

About Post Author