बागेश्वर धाम में कट्टा लेकर पहुंचा रज्जन खान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

KNEWS DESK…. बागेश्वर धाम से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एक व्यक्ति धाम परिसर में अवैध कट्टा लेकर घूम रहा था। शख्स का नाम रज्जन खान बताया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने युवक को हिरासत में लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है।

दरअसल आपको बता दें कि बागेश्वर धाम से एक बड़ी जानकारी निकलकर आ रही है। जानकारी मिल रही है कि एक युवक धाम परिसर में 315 बोर अवैध तमंचा के साथ टगल रहा था जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई तो मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करते हुए  युवक से पूंछताछ की तो उक्त के द्वारा अपना नाम रज्जन खान बताया है। वहीं पुलिस के द्वारा बताया गया है कि क युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक की संदिग्धता को ध्यान में रखते हुए उससे पूंछताछ की जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि बागेश्वर धाम के महापीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री देश भर में घूमकर धर्म कथा सुनाते हैं। इसी क्रम में वह अगले महीने यूपी के नोएडा में अपना कार्यक्रम करेंगे। जानकारी के मुताबिक धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का आयोजन अमृतकाल सेवा ट्रस्ट करेगा। नोएडा में 10 से 16 जुलाई तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार सजाया जा सकता है। नोएडा में होने वाली कथा के आयोजक पवन त्यागी ने बताया कि सनातन धर्म को बढ़ावा देने और सनातन धर्म की वृद्धि के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस धार्मिक सभा में लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।

About Post Author