गौशाला के भूसा खरीद और डीजल में की चोरी, 1.50 लाख का ई-रिक्शा 4 लाख में की खरीद…सांसद ने शासन को लिखा पत्र

कानपुर देहात की अधिशासी अधिकारी शालिनी त्रिपाठी का कारनामा

KNEWS DESK-  कानपुर से सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने प्रमुख सचिव नगर विकास को पत्र लिखकर अधिशासी अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए है नगर पंचायत रनिया जनपद कानपुर देहात शालिनी त्रिपाठी पर ई-रिक्शा,गौशाला हेतु भूसा एवं डीजल की परचेज में व्यापक रूप से घोटाले किए जाने के आरोप लगाए हैं देवेंद्र सिंह भोले ने अपने पत्र में साफ लिखा है कि शालिनी त्रिपाठी ने ई-रिक्शा जिसकी मार्केट कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए थी उसको अधिशासी अधिकारी ने प्रति ई-रिक्शा को चार लाख रुपए में खरीदा है।


इसी प्रकार बैकहो लोडर की मार्केट कीमत लगभग 28.00 लाख रुपए है जिसको अधिशासी अधिकारी ने 35.00 लाख रूपये प्रति बैक हो लोडर की दर से खरीदा है। गौशाला हेतु भूसा एवं डीजल की परचेज में भी व्यापक रूप से घोटाले के आरोप लगाए हैं। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रनिया जनपद कानपुर देहात के द्वारा किए गए व्यापक भ्रष्टाचार की जांच शासन स्तर से किसी सक्षम अधिकारी से कराने का अनुरोध किया है साथ ही यह भी अनुरोध किया है की ऐसे भ्रष्ट अधिकारी का स्थानांतरण नगर पंचायत रनिया से हटाकर किसी और जनपद में किया जाए क्योंकि अधिशासी अधिकारी के यहां रहने पर जांच निष्पक्ष नहीं हो पाएगी।

About Post Author