उत्तराखंड: चालक परिचालक मिले नशे में तो दर्ज होगी एफआईआर, पढ़ें खबर

उत्तराखंड-  रोडवेज की बसों में चालक परिचालक अगर नशे में मिले तो कार्रवाई होगी। अक्सर हमें सुनने देखने को मिलता है कि रोडवेज के चालक और परिचालक नशे में होते हैं जिससे यात्रियों को दुर्घटना का भय बना रहता है। साथ ही यात्रियों से अभद्रता के मामले भी सामने आते रहते हैं लेकिन अब ऐसे चालक और परिचालक की खैर नहीं, ऐसे चालक और परिचालकों पर नकेल कसने को उत्तराखंड परिवहन निगम ने सख्त रूख अपना लिया है। इसके तहत मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने सभी डिपो के प्रबन्धकों को आदेश जारी किया है कि चालक और परिचालक का एल्कोमीटर के माध्यम से जांच कराई जाये साथ ही प्रवर्तक टीम को भी निर्देश दिए गए हैं कि रोडवेज के चालक और परिचालक का चेंकिग के दौरान अल्कोमीटर से जांच की जाए और अगर वे जांच के दौरान शराब का सेवन किए हुए पाए जाते हैं तो बस को तुरंत ही नजदीकी पुलिस चौकी पर ले जाकर चालक और परिचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए।

लगातार आ रही शिकायतों पर हुए सक्रिय 

रोडवेज की बसों में चालक और परिचालक के यात्रियों से दुर्व्यवहार और शराब पीकर बस चलाना जैसी शिकायतों के लगातार मिलने पर मंडल प्रबन्धक नाराज हुए और सभी डिपो के मंडल प्रबन्धकों को आदेश दिया कि रूट पर भेजे जाने वाली बसों के चालक और परिचालकों की एल्कोमीटर से जांच की जाए साथ ही कहा कि अगर प्रवर्तक टीम और डिपो अधिकारियों ने जांच में लापरवाही की तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author