मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सीएम पर कसा तंज, कहा-”17-18 दिनों में जो हुआ वह दोबारा…”

KNEWS DESK- बीते 14 सितम्बर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे से मिलने जालना जिले के अंतरवाली सरती गांव पहुंचे| जिसके बाद उन्होंने मनोज जारांगे को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म करवाया| इस मुद्दे को लेकर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे महाराष्ट्र सीएम पर तंज कसा|

दरअसल, मराठा समुदाय को आरक्षण देने की मांग को लेकर जरांगे 17 दिन से भूख हड़ताल पर थे| बीते गुरुवार को सीएम शिंदे अपने कुछ मंत्रिमंडल सहयोगियों और अन्य नेताओं के साथ सुबह करीब 10.45 बजे उनसे मुलाकात करने पहुंचे| कुछ देर तक उनसे बातचीत की| सुबह करीब 11.15 बजे जारांगे ने सीएम शिंदे द्वारा दिया गया एक गिलास जूस पीकर अपना अनशन समाप्त किया|

इस पर अब मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने ट्विट करके ठाकरे ने कहा, यह संतोष की बात है कि मराठा आरक्षण के लिए पिछले 17 दिनों से चल रही भूख हड़ताल को मनोज जारांगे पाटिल ने वापस ले लिया|यह अच्छा है कि सीएम एकनाथ शिंदे ने समाधान में मध्यस्थता की लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस भूख हड़ताल को खत्म करते समय सरकार की ओर से कोई अधूरा वादा नहीं किया जाएगा|

राज ठाकरे ने आगे कहा, मराठा समुदाय का युवा आज बेचैन हैं, अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं और यह सही भी है| यह देखा जाना चाहिए कि पिछले कुछ वर्षों में सरकार द्वारा इन युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार दिलाने के लिए जो भी योजनाएं लाई गई हैं या इस समाज के बच्चों को शिक्षा के लिए मदद करने वाली योजनाएं लाई गई हैं, उनका क्रियान्वयन सही ढंग से किया जाएगा या नहीं| पिछले 17-18 दिनों में महाराष्ट्र में जो हुआ वह दोबारा नहीं होना चाहिए| कामना यही है कि जीवन की चिंता से जूझ रहे युवक-युवतियों को कभी लाठियां न खानी पड़े और किसी को अपनी जान जोखिम में न डालनी पड़े|

About Post Author