धर्मांतरण के पीछे बताया साधु- संतों का हाथ, ‘पुजारियों और धर्माचार्यों का गठजोड़’- स्वामी प्रसाद मौर्य

KNEWS DESK-  अपनी राजनीति चमकाने के लिए एक बार फिर स्वामी प्रसाद मौर्य ने लोगों की आस्था से जुड़े मामले को लेकर विवादास्पद ट्वीट किया है मौर्य ने ट्वीट में लिखा है कि धर्मांतरण के पीछे अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट नहीं अपितु मंदिरों में बैठे हुए पंडे-पुजारियों, धर्मचारियों का गठजोड़ व सिंडिकेट है। धर्म की दुहाई देकर जो धर्म अपने ही अनुयायियों या धर्मावलंबियों को जातीय आधार पर अपमानित करने, मारने-पीटने व प्रताड़ित करने की बात करने, नीच व अधम कहने की आदत सी बन गई है। यहां तक कि इसी जातीय अपमान का कड़वा घूंट जहां एक ओर दिल्ली जगन्नाथ मंदिर में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू  को पीना पड़ा वहीं दूसरी ओर पूर्व में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी राजस्थान के ब्रह्म मंदिर में इसी जातीय अपमान झेलना पड़ा।

धर्म और जाति के आधार पर जब तक भेदभाव पूर्ण व्यवहार 95 फीसदी दलित, आदिवासी और पिछड़े हिंदू अनुयायियों के साथ होता रहेगा तब तक धर्मांतरण भी चलता रहेगा। भाजपा सरकार यदि सही मायने में धर्मांतरण रुकवाना चाहती है तो जाति धर्म के नाम पर अपमानित करना बंद करें एवं तथाकथित मनगढ़ंत धार्मिक पुस्तकों में उल्लिखित अपमानजनक तथ्यों को संशोधित व प्रतिबंधित कराएं, अन्तर्राष्ट्रीय सिंडिकेट पर दोष मढ़ने के बजाय मंदिरों में चल रहे पुजारियों व धर्माचार्यों के गठजोड़ व सिंडीकेट को खत्म कराएं।

 

About Post Author