तलाक की अनाउंसमेंट के बाद ट्रोल हुईं Kusha Kapila, कुशा के ट्रोल होने पर पति ज़ोरावर ने करा यह पोस्ट…

KNEWS DESK-  फेमस यूट्यूबर कुशा कपिला ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है कि वो अपने पति जोरावर सिंह अहलूवालिया तलाक ले चुकी है। हालांकि, कपल ने अपने इस फैसले के पीछे कोई कारण नहीं बताया है।

उन्होंने इसके लिए एक लंबी पोस्ट शेयर की और बताया कि वो शादी के 6 साल बाद अपने पति से अलग हो गई हैं। उन्होंने इस बात की खबर अपने फोल्लोवेर्स तक एक पोस्टर के ज़रिए ज़ाहिर की है। उस पोस्ट में उन्होंने लिखा है “ये हमारे लिए बिल्कुल भी आसान फैसला नहीं था लेकिन हम ये जानते हैं कि हमारी लाइफ के इस मोड़ पर ये फैसला लेना सही है। हमने जो प्यार और लाइफ एक साथ शेयर की है। वो हमारे लिए सबकुछ है।” उन्होंने अपनी फैमिली की बात करते हुए यह भी कहा “दुख की बात है ये कि आगे की लाइफ में हम अपने लिए जो चाहते हैं वो एक-दूसरे से बिल्कुल नहीं मिल पाता है। ये हमारे साथ-साथ हमारी फैमिली के लिए भी बहुत मुश्किल वक्त है।”

अब इसी डाइवोर्स के बीच, नेटिज़ेंस कुशा की करण जौहर के साथ एक पुरानी बातचीत में बेवफाई पर उनके विचारों के लिए यूट्यूबर को ट्रोल कर रहे हैं। उनकी वीडियो में जहां करण जौहर, कुशा कपिला से मज़ाक में कहते हैं ‘मैं रिश्तों पर सलाह देने में बहुत अच्छा हूं। रिश्ते की पहली सलाह, मैं कहूंगा ब्रेकअप। और याद रखें यौन बेवफाई.. बेवफाई नहीं है।’ कुशा सहमती दिखाते हुए कहती हैं, ‘मुझे इस पर विश्वास है।’ भले ही पूरी बातचीत मजाक में हुई, लेकिन नेटिजन्स अब बेवफाई का समर्थन करने के लिए कुशा को ट्रोल कर रहे हैं। तभी उन्हें ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘यौन बेवफाई शब्द में ही बेवफाई है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पहला हिंट तभी मिल गया था जब वह करण की इस बात से सहमत हुई थीं कि शारीरिक बेवफाई.. बेवफाई नहीं होती है।’

 

कुशा कपिला के इस डिवोर्स के लाइफ अपडेट के कारण सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ है। जबकि इंटरनेट के एक वर्ग ने उनके आपसी निर्णय का समर्थन किया, दूसरों ने अलगाव के लिए अभिनेत्री को दोषी ठहराया और उन्हें “खलनायक” के रूप में चित्रित किया। कुशा को अलगाव का दोष झेलते देख ज़ोरावर ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की जहां उन्होंने कुशा का बचाव किया और घोषणा की कि तलाक एक आपसी निर्णय था। उन्होंने उन लोगों की आलोचना की जो उन पर हमला कर रहे थे और उन पर ऑनलाइन भद्दी टिप्पणियां कर रहे थे।

Zorawar की इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट:

“We realise we live public lives, but we still hold certain things sacred. Our marriage and respect for each other being one of them. Divorce much like our marriage was a decision we both made together, after much deliberation and thought. It was a tough and painful decision but one we took collectively, for the sake of both of our well-being. What has transpired over the last 24 hours, with Kusha being subject to vile attacks online makes me sad and disappointed. To attack Kusha’s character and paint her as some villain is shameful. Let’s all please do better.”

 

 

About Post Author