फर्जी वेबसाइट बना बेरोजगारों को ठगने वालों का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

फर्जी वेबसाइट बना बेरोजगारों को लगाते थे चूना

प्रयागराज- जनपद में बेरोजगारों की मजबूरीयों का फायदा उठा, उन्हें माध्यमिक शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का पुलिस की स्पेशल साइबर सेल ने भंडाफोड़ किया है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक जनपद के साइबर ठगों ने बेरोजगारों की बेरोजगारी का फायदा उठा उनसे अब तक लाखों रूपये ठग लिये हैं। पकड़े गये आरोपियों के नाम सचिन व साहिल बताये जा रहे हैं। जिनमें सचिन को जनपद एटा का व साहिल को सुल्तानपुर का बताया जा रहा है। उधर साइबर सेल उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब उनसे पूंछताछ कर गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश में अलग अलग जिलों में दबिश दे  रही है।

इससे पहले भी आरोपी कर चुके हैं 50 लाख की ठगी

साइबर सेल द्वारा पकड़े गये उपरोक्त आरोपी काफी शातिर बताये जा रहे हैं। सूत्रों ने हमें दी गई जानकारी में बताया कि आरोपियों माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की वेबसाइट बनाकर ठगी करने से पहले डीआरडीओ की फर्जी वेबसाइट बना 50  लाख की ठगी कर चुके हैं। उपरोक्त आरोपियों के पास से साइबर सेल ने ठगी के लिये प्रयुक्त किया जाने वाला लैपटॉप, 7 मोबाइल, एक टैब, कॉलिंग फोन, वाईफाई 9 एटीएम सहित कई सामान बरामद किये हैं के साथ ही 567  छात्रों के आवेदन पत्र भी पुलिस को इनके पास से बरामद हुये हैं, जिससे ये अन्दाजा लगाया जा सकता है कि ये कितने बड़े लेवल पर ठगी करने वाले थे।