सीबीआई ने सील किये बाघम्बरी मठ के तीन कमरे, साथ ही लगाई ये रोक!

सुबह 10 बजे ही मठ पहुँची सीबीआई

प्रयागराज-   अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मठ बाघम्बरी के महंत स्वामी नरेंन्द्र गिरि की मौत की हत्या-आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने सुबह 10 बजे ही मठ बाघम्बरी गद्दी पहुँच गयी। सीबीआई ने वहाँ पहुँच कर उनके कमरे की जाँच की और उनके निजी कक्ष से अंगूठी, माला, सोने की चेन, बाजू अनंत और घड़ी समेत कई उनसे जुड़ी कई अन्य महत्वपूर्ण चीजों को जाँच हेतु कब्जे में ले लिया। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक कमरे से अन्य दस्तावेजों को भी कब्जे में लिया गया जिनके बारे में सीबीआई टीम पता लगा रही है।

मठ से बाहर जाने पर लगाई रोक

महंत नरेन्द्र गिरि प्रकरण की जाँच कर रही सीबीआई की स्पेशल टीम ने तत्काल प्रभाव से मठ के शिष्यों व सेवादारों के बाहर जाने पर रोक लगा दी है। सीबीआई अधिकारियों ने मठ के सेवादारों को बुलाकर कहा कि आने वाले कुछ दिनों तक कोई भी मठ छोड़कर बाहर नही जा पायेगा। सूत्र बताते हैं कि सीबीआई टीम जल्द ही मठ के शिष्यों व सेवादारों को प्रकरण पर अलग अलग बुलाकर पूँछतांछ कर सकती है, और उनसे सबूत जुटा सकती है, यही वजह है कि सीबीआई ने मठ से जुड़े किसी भी व्यक्ति के बाहर जाने पर रोक लगा दी है।

About Post Author