लोकसभा चुनाव 2024: दूसरे चरण का मतदान हुआ खत्म, जम्मू कश्मीर में 67.22% हुई वोटिंग

KNEWS DESK- लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल यानी आज सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चला| बता दें कि 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 88 सीटों पर आज वोटिंग हुई| दूसरे चरण की वोटिंग में 5 बजे तक हुए मतदान के आंकड़े सामने आए हैं| चलिए आपको जम्मू कश्मीर की एकमात्र रियासी लोकसभा सीट पर हुए 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत बताते हैं|

जम्मू कश्मीर में 5 बजे तक 67.22 प्रतिशत हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में जम्मू कश्मीर की एकमात्र रियासी लोकसभा सीट पर मतदान खत्म हो गया है, राज्य में 5 बजे तक 67.22 प्रतिशत वोटिंग हुई|

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में आज कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान हुआ| यहां 59008 पुरुष, 53129 महिला व 2 किन्नर मतदाता हैं| जम्मू कश्मीर में बीजेपी प्रत्याशी जुगल किशोर शर्मा और कांग्रेस उम्मीदवार रमन भल्ला के बीच मुकाबला हुआ| वहीं चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 1,202 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई| कुल 16 करोड़ मतदाताओं के लिए 1 लाख 67 हजार वोटिंग सेंटर बनाए गए|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.