लोकसभा चुनाव 2024: कर्नाटक में दूसरे चरण का मतदान हुआ संपन्न, 63.90 प्रतिशत हुई वोटिंग

KNEWS DESK – लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान आज, 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो हुआ था जोकि शाम 6 बजे संपन्न हो चुका है | इस चरण में 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हुआ है| जिन 13 राज्यों में मतदान चल रहा था उनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर सम्मिलित हैं |

कर्नाटक 14 सीटों पर मतदान

वहीं आपको बता दें कि कर्नाटक 14 सीटें जिनमें उडुपी चिकमंगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरू मध्य, बेंगलुरु दक्षिण, चिकबल्लापुर, कोलार सम्मिलित हैं, जिनमें सुबह से मतदान चल रहा था |

कुल 247 उम्मीदवार मैदान में

बता दें कि कर्नाटक की  14 सीटों पर कुल 247 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे, तेजस्वी सूर्या, पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश जैसे नाम शामिल हैं।

5 बजे तक कर्नाटक में 63.90 फीसदी हुआ मतदान 

कर्नाटक में लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है| वहीं अब तक यानी 6 बजे तक हुए मतदान का आंकड़ा चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है| दूसरे फेज की वोटिंग में 9 बजें तक 9.21 प्रतिशत, 11 बजे तक 22.34 प्रतिशत और 1 बजे तक 38.23 प्रतिशत, 3 बजे तक 50.93 प्रतिशत मतदान वहीं चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों में शाम 5 बजे तक 63.90%  हुआ है |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.