भारत नगर चौक से बस स्टैंड तक एलिवेटेड रोड लगभग तैयार: सांसद संजीव अरोड़ा

Knews Desk, सांसद (राज्यसभा) संजीव अरोड़ा ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के परियोजना निदेशक अशोक रोलानिया के साथ चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति देखने के लिए भारत नगर चौक और बस स्टैंड के बीच एलिवेटेड रोड खंड का दौरा किया। रोलानिया ने अरोड़ा को बताया कि काम पूरा होने वाला है। उन्होंने कहा कि लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी पर बिटुमिनस का काम लंबित है।

उन्होंने कहा कि ठेकेदार जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए तैयार है और वे काम शुरू करने और पूरा करने के लिए साफ मौसम का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम के कारण फिलहाल प्रीमिक्स कारपेटिंग नहीं की जा सकती। मौसम साफ होते ही 5 दिन में सड़क चालू हो जाएगी। अरोड़ा ने उम्मीद जताई कि एलिवेटेड रोड के इस हिस्से को वाहनों के आवागमन के लिए खोलने के बाद लोगों को राहत महसूस होगी।

रोलानिया ने उन्हें आगे बताया कि पहले वे गणतंत्र दिवस तक इस मार्ग को वाहनों के आवागमन के लिए खोलने की उम्मीद कर रहे थे। आज भी घना कोहरा छाया रहा।

About Post Author